आज उत्तराखंड में मिले 513 कोरोना के नए मामले तो वही 22 की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में आज 513 कोरोना नए के मामले सामने आये है । तो वही 22 मरीजों की हुई मौत हुई है। तो वही 3088 मरीज ठीक हुए हैं । प्रदेश में एक्टिव केस देहरादून में आज 114, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51,पौड़ी गढ़वाल में 35, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी गढ़वाल में 17, उधम सिंह नगर में 18, उत्तरकाशी 19, चंपावत में 8, चमोली में 25, बागेश्वर में 16, और अल्मोड़ा में 89 मामले सामने आये है। फिलहल उत्तराखंड में कोरोना का असर काम देखने को मिल रहा है यह दिन प्रति दिन कोरोना की गति धीमी होती नज़र आ रही है।

 

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

 

यह भी पढ़े:  https://प्रदेशभर के शिक्षकों से मुख्यमंत्री तीरथ ने किया वर्चुअल संवाद