उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर: एक हफ्ते और बढ़ाया गया Corona Curfew, रात्रि कर्फ्यू को लेकर बढ़ेगी सख्ती

देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर एक हफ्ते और बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) अब रात्रि कर्फ्यू को भी गंभीरता से लागू कराएगी सरकार। प्रदेश के स्पा सलून खोलने का सरकार ने लिया फैसला इसके अलावा प्रदेश भर के तमाम सरकारी कार्यालयों को 100% की क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया इसके साथ ही बाकी तमाम निर्देश व फैसले पहले के भाती लागू रहेंगे। राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा लेकिन सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही यह हो सकेगा। वही ट्रेनिंग संस्थान को भी खोलने की अनुमति दी गयी है।

आपको बता दें पिछले हफ्ते मॉल मल्टीप्लेक्स खोलने का फैसला सरकार ने लिया था। (Corona Curfew) ऐसे में स्पा और सैलून खोलने का भी निर्णय सरकार ने ले लिया है। वही सरकारी कार्यालयों को 100 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने के आदेश सुबह ही शासन द्वारा कर लिए गए थे। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार कोरोना के मामले लगातार कम तो हो रहे हैं। लेकिन हमें सावधानी बरतनी होगी उनके अनुसार हम लगातार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर रहे हैं ऐसे में तमाम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

News  Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  https://चंपावत पहुंचे कर्नल कोठियाल ने युवाओं से की सीधी बात, कहा जल्द बताएंगे कैसे AAP उत्तराखंड में रोजगार मुहैया कराएगा