उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस: शासन ने चार जिलों के DM समेत 34 IAS का तबादला किया

देहरादून: उत्तराखंड में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने सूबे के आला अफसरों को इधर से उधर किया। शनिवार की देर रात चार जिलाधिकारियों समेत 34 वरिष्ठ आईएएस (IAS) अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ अरसे पहले भी बड़े पैमाने पर सचिवालय के अफसरों के महकमे बदले गए थे।

  • शनिवार देर रात जारी तबादले की लिस्ट में 34 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल
  • मुख्य रुप से स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी की मिली
  • जिम्मेदारीअपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा की मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी
  • दिलीप जावलकर को बनाया गया स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली
  • एसए मुरुगेशन को सचिव लघु सिंचाई से किया अवमुक्त
  • पंकज पांडे को सचिव गन्ना चीनी प्रबंधन निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी
  • हरीश चंद्र सेमवाल बने सचिव लघु सिंचाई तथा धर्मस्व एवं संस्कृति
  • भूपाल सिंह मनराल से हटाया गया सचिव प्रभारी सचिवालय प्रशासन
  • चंद्रेश कुमार यादव को सचिव प्रभारी गन्ना चीनी तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन पद से किया अवमुक्त
  • दीपक रावत को कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार की अतिरिक्त जिम्मेदारी
  • विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
  • डॉ आर राजेश कुमार बने सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून
  • विनय शंकर पांडे बने जिलाधिकारी, हरिद्वार साथ ही उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण
  • विनोद कुमार सुमन बने सचिव प्रभारी सचिवालय प्रशासन
  • सी रविशंकर से हटा जिलाधिकारी हरिद्वार का जिम्मा, अपर सचिव वित्त चिकित्सा चिकित्सा शिक्षा तथा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी
  • आनंद स्वरूप से हटा जिलाअधिकारी पिथौरागढ़ का प्रभार
  • अपर सचिव ग्राम्य विकास आयुक्त ग्राम विकास तथा निबंधक सहकारिता का जिम्मा
  • नितिन सिंह भदोरिया से हटा जिलाधिकारी अल्मोड़ा का प्रभार
  • आशीष चौहान को मिली जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी
  • स्वाति भदौरिया से हटा जिलाधिकारी चमोली का प्रभार
  • वंदना सिंह बनी जिलाधिकारी अल्मोड़ा
  • हिमांशु खुराना बने जिलाधिकारी चमोली
  • आशीष भटगाई बने मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर
  • सवीन बंसल बने परियोजना प्रबंधक, यूपीएपीयूआरपी
  • रामविलास यादव से हटा अपर सचिव समाज कल्याण का प्रभार
  • झरना कमठान बनी अपर सचिव समाज कल्याण तथा प्रबंध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद जहां बीते दिन शासन के कार्यभार में बड़ा फेरबदल किया गया था तो वहीं अब जिलों के जिलाधिकारियों समेत अन्य आईएएस (IAS) अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे