Friday, February 7, 2025
Homeउत्तराखंड1 अप्रैल से उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर सफर करना होगा महंगा

1 अप्रैल से उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर सफर करना होगा महंगा

देहरादून: उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर सफर करने पर आपको ज्यादा रुपये चुकने होंगे। हाईवे पर सफर करीब 6 फीसदी तक महंगा होने वाला है। एक अप्रैल से हाईवे पर टोल टैक्स की नई दरें लागू करने के लिए पूरी तैयारी हो गई है। देहरादून- लच्छीवाला टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने से सफर 6 फीसदी तक महंगा हो सकता है। इसका खामियाजा न केवल उन लोगों को भुगतना पड़ेगा जिनके पास स्वयं की गाड़ी है बल्कि रोडवेज बसों, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में भी इससे किराए में बढ़ोतरी होगी। जिसके कारण आम आदमी के जेब पर भी किराए अतिरिक्त बोझ पड़ना लाजिमी है। यात्री किराया बढ़ने के साथ ही माल भाड़ा बढ़ने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। जिसके कारण सामान की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular