Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडबढ़ते पेट्रोल, रसोई गैस, डीजल के दामों के विरोध में UKD ने...

बढ़ते पेट्रोल, रसोई गैस, डीजल के दामों के विरोध में UKD ने केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया

देहरादून: आज उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) महानगर देहरादून द्वारा जिला अध्यक्ष दीपक रावत की अध्यक्षता में पेट्रोल ,रसोई गैस , डीजल के बढ़ते दामों पर द्रोण चौक पर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया l कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक रावत जी ने कहा कि पिछले 1 साल में पेट्रोल , डीजल, रसोई गैस के दाम कई बार बढ़ाए जा चुके हैं l एक तरफ जहां जनता कोरोना काल में उत्पन्न बेरोजगारी की मार झेल रही है वहीं दूसरी ओर दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई ने आम जनता का जीना बेहाल कर दिया है l महंगाई से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है l पेट्रोल व डीजल महंगा होने के कारण आवागमन पर , माल ढुलाई पर , यात्री भाड़ा पर भी महंगाई का असर साफ देखने को मिल रहा है तथा रसोई गैस में सब्सिडी देते देते आज ₹920 की रसोई गैस मिल रही है l

जब रसोई गैस ₹440 की हुई थी तो यही भाजपा के कार्यकर्ता चिल्ला चिल्ला कर महंगाई महंगाई कर रहे थे किंतु आज सत्ता में होते हुए भी जनता की परेशानी नजर नहीं आ रही है जैसे इनके मुंह पर ताले लग गए हो l इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) महानगर कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरण रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई की मार पेट्रोल-डीजल तक ही सीमित नहीं बल्कि प्रत्येक परिवार की रसोई में भी महंगाई असर पड़ रहा है , जनता को रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी दूभर हो रहा है l कोरोना काल में उत्पन्न बेरोजगारी ऊपर से महंगाई की मार से हताश युवा आत्महत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं l इस बेकाबू महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी हैl आम आदमी के लिए घर का खर्च निकालना मुश्किल होता जा रहा है l यह बहुत ही सोचनीय विषय है l बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र व राज्य सरकार की आ दूरदर्शी नीतियां ही जिम्मेदार हैl यदि सरकार ने तत्काल ही इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाए तो इसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा l

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: Uttarakhand: शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द मिलेंगी नई गाड़ियां

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular