UKSSSC ने पशुधन प्रसार अधिकारी व अधिदर्शक/प्रदर्शक(रेशम) के अभिलेख सत्यापन हेतु तृतीय औपबंधिक श्रेष्ठता सूची की जारी

देहरादून:  उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा दिनां21.12.2020 से 23.12.2020 के मध्य पदनामपशुधन प्रसार अधिकारी(पदकोड646/343.1/23/2020) पदनामअधिदर्शक/प्रदर्शक(रेशम)(पद कोड658/022/23/2020) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। 

उक्त ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर उक्त पदकोडों की अभिलेसत्यापन हेतु तृतीऔपबंधिक श्रेष्ठता सूची दिनां06.04.2022 को आयोग (UKSSSC) वेसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की गयी है। पदनामपशुधन प्रसार अधिकारी(पदकोड646/343.1/23/2020) में 20 अभ्यर्थियों को पदनामअधिदर्शक/प्रदर्शक (रेश)(पद को658/022/23/2020) में 11 अभ्यर्थियों को तृतीऔपबंधिक श्रेष्ठता सूची में अभिलेख सत्यापन हेतु आंमत्रित किया गया है। 

अतः उक्त पदकोडों में चयनित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि यनित अभ्यर्थियों के लिए विभागीप्रशिक्षशुरू हो जाने के कारण चयन को शीघ्र पूरा किया जाना है अतः सभी यनित अभ्यर्थी दिनांक 13.04.2022 को अपने समस्त वांछित मूल अभिलेखों यथा शैक्षिक योग्यता संबंधी/व्यावसायिक अन्य प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित दोदो प्रतियां(अलअल) 06 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ के साथ दिनांक 13.04.2022 को प्रातः 09:30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें

यह भी पढ़े: CP डी के ठाकुर के निर्देशन में पुराने लखनऊ में पुलिस ने की पैदल गश्त