देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 19.12.2020 से 23.12.2020 के मध्य सहायक कृषि अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता सिविल एवं पशुधन प्रसार अधिकारी के पदों पर कराई गयी ऑनलाइन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए है। आयोग द्वारा कराई गयी तीनो परीक्षाओ के परिणाम 25 मार्च 2021 को घोषित कर दिए गए है। जो कि परीक्षार्थियों के लिए आयोग कि वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर भी उपलब्ध है ।
आयोग (UKSSSC) द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग कि वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल अभिलेखों व प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथियों पर आयोग के कार्यालय में सुबह 9:30 बजे उपस्थित होने को कहा गया है।