रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना हेतु आर.एंड आर. प्लान मद के अंतर्गत प्रभावित परिवारों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थओं के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना हेतु आर.एंड आर. प्लान मद के अंतर्गत जो भी योजनाओं के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि प्रभावित परिवारों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन योजनाओं के निर्माण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं उन कार्यों के फोटोग्राफ यथाशीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर काॅलेज रतूड़ा में अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए। इसके साथ ही मरोड़ा में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य पूरा किया गया है उनके फोटोग्राफ्स यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि रेल परियोजना से प्रभावित परिवारों के रहने के लिए टीनशेड एवं पशुओं के लिए गौशाला तैयार की जानी हैं उनको शीर्ष प्राथमिकता से यथाशीघ्र तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि रेल परियोजना से प्रभावित गांवों एवं परिवारों के लिए जो भी और कार्य किए जाने हैं उन कार्यों के आंकलन प्रस्ताव यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उन योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत कराई जा सके। उन्होंने रेलवे मैनेजर बीपी गैरोला को भी निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभागों द्वारा जो भी निर्माण कार्य पूर्ण किए गए हैं उन कार्यों का अपने स्तर से भी स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उप जिलाधिकारियों को अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश