देहरादून: कैंट विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती सविता कपूर ने किया प्रेमनगर स्मिथ नगर, शास्त्री नगर, इंदिरापुरम, नेहरू कॉलोनी , गांधीनगर, प्रेमनगर शिवपुरी, सीमाद्वार, गोविंदगढ़ टीचर्स कॉलोनी विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क किया और 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
प्रेमनगर में जनसंर्पक के दौरान कहा कि स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर ने प्रेमनगर में अनेको विकास कार्य किये है और प्रेमनगर में ही नही पूरे देहरादून निर्माण में उनका योगदान रहा है । मुझे आज प्रेमनगर शिवपुरी जनसम्पर्क में जाना हुआ लोगो का कपूर साहब के प्रति सम्मान देख कर ऐसा लग ही नही वो हमारे बीच नही है शिवपुरी में हुए हाई टेंशन शिफ्टिंग के कार्य से पूरे क्षेत्र को अनेको समस्याओ से समाधान हुआ है अब हमारी प्राथमिक प्रेमनगर संयुक्त चिकित्सालय का उच्चीकरण है ।
सभी क्षेत्रों में जाना हो रहा है और सभी क्षेत्रों से सकारात्मक भाव देखने को मिल रहे है सब मिलकर पुनः इस सीट को प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे है।
यह भी पढ़े: पांच साल में पांच काम नहीं गिना पाने वाली बीजेपी पर जनता कैसे विश्वास करे: कर्नल कोठियाल