Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडशहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा चुनावों में BJP की...

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा चुनावों में BJP की रिकॉर्ड मतों से जीत होने पर खुशी का इजहार किया

कोटद्वार: शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड मतों से जीत होने पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने लैंसडौन के विधायक के साथ महंत दिलीप जी, यमकेश्वर विधायिका रेणु बिष्ट जी के साथ केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी।

प्रयास की भावना से कार्य करते हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान जी की अगुवाई में कार्य किये गये। कहा कि जनता ने मध्यप्रदेश में सुशासन और विकास कार्यो की जीत हुई है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यों के बलबूते छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिथक तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की।

इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने केंद्र की मोदी सरकार और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इससे पूर्व, डॉक्टर अग्रवाल ने तीनों राज्यों में भाजपा की जीत के लिए सिद्धबली मंदिर में कामना की।

यह भी पढ़े: विश्व एड्स दिवस पर देहरादून कैंट द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular