देहरादून: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड (uttarakhand) की राजधानी देहरादून के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त पुलिस अधीक्षक व नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विशिष्ट महानुभावों के सम्मिलित होने के दृष्टिगत सुरक्षा के समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महानुभावों व अन्य व्यक्तियों के वाहनों को पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही पार्क कराए जाने के निर्देश दिए गये,
जिससे कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अराजकता की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके अतिरिक्त जनपद में अन्य स्थानों पर भी आयोजित होने वाले कार्यक्रमो व उसमे सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली, साथ ही उक्त कार्यक्रमों के दौरान किए गए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों व अन्य संगठनों द्वारा प्रस्तावित आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के संबंध में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक अभिसूचना से जानकारी प्राप्त करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों को उक्त कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए।
उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण/ यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर/ सदर/ डालनवाला/ नेहरू कॉलोनी/ मसूरी व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।