देहरादून: भारत में बढ़ती कोरोना की रफ़्तार के बीच शनिवार को देश में सबसे ज्यादा डेली केस दर्ज किए गए। रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक चार महीनों में पहली बार मौतों की संख्या भी 500 के आंकड़े को पार कर चुकी है। संक्रमण की रफ्तार कुछ इस तरह से है कि अब देश सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में शामिल होने के साथ ही टॉप पर है।
बीते 48 घंटों में दो बार मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। मैं ईश्वर का तथा मेरे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले प्रदेशवासियों, शुभचिंतकों और समस्त कार्यकर्ताओं का भी हृदय से आभारी हूँ।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 4, 2021
देश में 93,249 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 513 नई मौतें दर्ज की गई हैं। तो वही दूसरी तरफ उत्तराखंड के सीएम CM तीरथ सिंह रावत की कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम CM ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बीते 48 घंटों में दो बार मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। मैं ईश्वर का तथा मेरे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले प्रदेशवासियों, शुभचिंतकों और समस्त कार्यकर्ताओं का भी हृदय से आभारी हूं।