देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण ने इतनी तेज़ी पकड़ ली है की यह आकड़ा हर घंटे बदल रहा है। उत्तराखंड में बीते पिछले 12 घंटे के अंदर बीस कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 173 पहुंच गया है।
इनमें उत्तरकाशी 3, अल्मोड़ा 3, नैनीताल 2, पिथौरागढ़ में 2, देहरादून में 2, चंपावत में 7, हरिद्वार में 1 मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दोपहर में जो कोरोना बुलेटिन जारी किया है उसमें ये जानकारी दी गयी है। आपको बता दें कि कल यानि शुक्रवार शाम तक के आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 153 मामले पॉजिटिव पाए गए थे। अब ये आंकड़ा बढ़कर 173 पहुंच गया है।
उत्तराखंड में अगर कोरोना इसी रफ़्तार से बढ़ता रहा तो जल्द ही यहां के ऑरेंज और ग्रीन जोन को रेड जोन में बदलने में देर नहीं लगेगी। जो उत्तरखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।