Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttarakhand Election 2022: 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, 632 प्रत्याशियों की...

Uttarakhand Election 2022: 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे वोटर

उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस में होना तय है। हांलांकि आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है।

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) में 70 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि हर मतदाता अपने मत का इस्तेमाल अवश्य करे। लोकतंत्र में प्रत्येक मत अमूल्य है। सौजन्या ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड के मद्देनजर हैंड सैनेटाइजर और ईवीएम (EVM) का प्रयोग करने के लिए दस्ताने दिए गए हैं, ताकि महामारी का प्रसार न हो। उन्होंने मतदाताओं से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने जैसे कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की भी अपील की।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की गिरफ्त में रहे प्रदेश में शुरूआत में चुनाव प्रचार केवल जनसंपर्क तक ही सिमटा रहा लेकिन राहत की बात यह है कि अब कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट आ गई है। करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस में होना तय है। हांलांकि आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है।

एसपी-बीएसपी ने भी मैदान में उतारे अपने उम्मीदवार

इस बार क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है। हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

धामी के कंधों पर बीजेपी की नैया

भाजपा की तरफ से पार्टी का दारोमदार मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधों पर है, जो पिछले एक पखवाडे से पूरे प्रदेश का दौरा कर अपना पसीना बहा रहे हैं। खटीमा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने का प्रयास कर रहे धामी का मुकाबला भुवन चंद्र कापडी से है जो प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्त सरकार ही देवभूमि उत्तराखंड के विकास, गौरव और सम्मान को आगे ले जा सकती है। इसलिए मैं उत्तराखंड के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप मतदान करके प्रदेश के विकास और प्रगति में सहभागी बने। पहले मतदान, फिर जलपान।

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने की वोट डालने की अपील

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की वोट डालने की अपील। उन्होंने ट्वीट कर कहा आज उत्तराखंड में वोट डालने का दिन (Uttarakhand Election 2022) है। आपके हर एक वोट के साथ देवभूमि के हर बच्चे का भविष्य जुड़ा है। आपका वोट आपकी सबसे बड़ी ताक़त है। एक बेहतर उत्तराखंड निर्माण के लिए मेरे सभी उत्तराखंडी भाई-बहन, बुजुर्ग़ और सभी युवा वोट देने ज़रूर जाएं।

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय उत्तराखंड वासियों, पहाड़, प्रकृति, परंपराएं और प्रेम उत्तराखंड की ताकत हैं। आज उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य और उत्तराखंडी स्वाभिमान के लिए लोकतंत्र के सबसे मजबूत हथियार: अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए। जय उत्तराखंड।

 

8624 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 8624 है। (Uttarakhand Election 2022) प्रदेश में सभी सुविधा युक्त आदर्श बूथों की संख्या 150 है जबकि पूरी तरह महिलाओं की तैनाती वाले सखी बूथों की संख्या 100 है।

यह भी पढ़े: Assembly Election 2022: उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में वोटिंग आज, पीएम मोदी की लोगों से अपील- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular