देहरादून : राज्य की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राज्य के करीब 23 लाख राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह दो किलो चीनी मिलने लगेगी। शासन ने गुरुवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया है। पिछले हफ्ते कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने शासनादेश जारी होने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को राशन की दुकानों पर चीनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन उपभोक्ताओं को जून, जुलाई व अगस्त में प्रतिमाह 25 रुपये प्रति किलो की दर से दो किलो चीनी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सत्र 2020-21 में सहकारिता विभाग द्वारा लक्ष्य से 1.10 लाख क्विंटल अधिक धान की खरीद की गई थी। जिस कारण उस वक्त वह ई-पोर्टल पर अंकित नहीं हो पाया था। इस विषय को कैबिनेट में पास करवाकर तत्काल उन्हें ई-पोर्टल में चढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। अब 1.10 लाख क्विंटल धान को भी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीद सकेगी। इसका शासनादेश भी जारी हो गया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://Uttarakhand: राजभवन पहुँचे कांग्रेसी, राज्यपाल से मिलकर इन मुद्दों पर की शिकायत