Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड सरकार ने पर्यावरण दिवस पर लिए बड़े फैसले

उत्तराखंड सरकार ने पर्यावरण दिवस पर लिए बड़े फैसले

 

देहरादून: पर्यावरण दिवस पर राज्य सरकार ने बड़े फैसले लिए है । मंत्री हरक सिंह रावत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया है कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बोले हरक सिंह रावत जनपद मे जलवायु,जल संरक्षण , सुरक्षित करने वाले विभाग,अधिकारी सम्मानित होंगे,इसमे निजी संस्थाओं को भी मौका मिलेगा ।

उत्तराखंड में अब ग्रोथ रेट के साथ अब जलवायु के स्तर का भी आंकलन करेगी इसके लिए सर्वे,समीक्षा,इसे जीडीपी का नाम दिया गया । प्रदेश के सभी गांव में राजस्व अभिलेखों में तालाब,जल स्रोत उल्लेख होगा एक वर्ष में उन सभी का रिस्टोरेशन होगा । सभी सचिव सभी डीएम को निर्देश दिये गए है कि प्रदेश के सभी विभागों में अब एक मद क्लाइमेट चेंज का होगा जिसमें धनराशि सुनिश्चित होगी । पेड़ पौधे का लक्ष्य रखना कोई मकसद नही है जंगलों की आग रोकना मिक्स प्लांटेशन पर फोकस है घास एक बड़ी समस्या है ।

 

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  https://उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कोशिश ,इस बार लिया इस बड़े अभियान को हाथ मे

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular