देहरादून: उत्तराखंड शासन ने 4 PCSअधिकारियों के किये तबादले। उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल कालसी / चकराता / त्यूणी , से ऋषिकेश के नये उप जिलाधिकारी होंगे। उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा डोईवाला से कालसी / चकराता / त्यूणी के नये उपजिलाधिकारी होंगे।उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी मसूरी से डोईवाला के नये उप जिलाधिकारी होंगे। उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ऋषिकेश से मसूरी के नए उप जिलाधिकारी होंगे ।
यह भी पढ़े: पर्वतीय जनपदों के लोगों को शीघ्र मिलेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का लाभ: स्वास्थ्य सचिव