देहरादून:पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के जवान समर्पित हैं। अभी तक 30 लाख से अधिक (गंगोत्री- 5,35,327, यमुनोत्री- 4,65,295, केदारनाथ- 10,17,195 बदरीनाथ- 8,98,221, हेमकुण्ड साहिब- 88,455) श्रद्धालु चारधाम दर्शन कर अपने गंतव्यों को प्रस्थान कर चुके हैं। श्री केदारनाथ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किये गये हैं।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड सब एरिया ने मनाया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस