Uttarakhand: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य, ऋषिकेश में होगी चेकिंग

 देहरादून: चारधाम (Chardham yatra ) में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाने का फैसला कर लिया है। अब चारधाम जाने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जो यात्री बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही निकलेंगे उन्हें ऋषिकेश में ही रोक दिया जाएगा। उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार का यह बयान ऐसे समय में आया जब चारों धाम में बढ़ती भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए मुश्किल होता जा रहा है।

ऐसा लग रहा है कि चारधाम में भीड़ का प्रबंधन करने के लिए ही उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने यह घोषणा की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने कहा, ‘देशभर के तीर्थयात्री चारधाम की अपनी यात्रा की शुरुआत करें इसके पहले उन्हें पर्यटन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो कि अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। ‘

यह भी पढ़े: Weather Alert: उत्तराखंड में दो दिन बारिश का तेज़ बारिश का अलर्ट जारी