मसूरी: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि केस की संख्या अब कम हो रही है। कोरोना की रोकथाम को प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है। सरकार ने आने वाली 22 जून से राहत दी है। इस बीच लोगों द्वारा लापरवाही की खबरें सामने आ रही है। मसूरी में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों और बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों के खिलाफ ऐक्शन लिया। रविवार को दो दर्जन लोगों के टेस्ट कर उनके नाम पते नोट किये गए हैं, जिससे कि अगर किसी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर नियम बनाये गए हैं, जिसके तहत घर से बाहर निकलते हुए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, परन्तु उत्तराखंड (Uttarakhand) के मसूरी में बाहर से आए पर्यटक कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं। जिसको लेकर रविवार को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वालों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से खुले विश्वविद्यालय व महाविद्यालय: ऑनलाइन होगी पढाई