सचिवालय के कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य समेत 8 विभागों के ऑफ़िस को सील कर दिया गया है।
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना ने पूरी तेज़ी से पैर पसारने शुरू कर दिए है। उत्तराखंड सचिवालय में एक संयुक्त सचिव समेत चार लगों के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य सहित 8 विभागों के ऑफ़िस को सील कर दिया गया है। इससे पहले भी सचिवालय में कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने के बाद अलग-अलग विभाग और अनुभाग को सील किया गया था।
Uttarakhand: Eight departments including health, agriculture and horticulture at the Uttarakhand Secretariat sealed, after four people including a secretary and a joint secretary tested positive for COVID19.
— ANI (@ANI) September 8, 2020
यह भी पढ़े: जाने अपना आज का दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ