देहरादून: उत्तराखंड में दो दिनों तक पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश के बाद बुधवार को मौसम (Weather Alert) का मिजाज एक बार फिर बदल गया। हालांकि गुरुवार सुबह से अधिकतर इलाकों में धूप खिली है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बुधवार को दिनभर रिमझिम बारिश हुई। इससे मौसम काफी सुहाना हो गया।
बुधवार को दून के आसमान में दिनभर काले घने बादल छाए (Weather Alert) रहने से झमाझमा बारिश की उम्मीद थी, लेकिन कई इलाकों में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। राजधानी दून में गर्जना के साथ एक दो बार बारिश की संभावना है। वहीं अगले दो दिन कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: https://दिल्ली पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्रियों से कर सकते है मुलाकात
