देहरादून: उत्तराखंड में कल से एक बार फिर से मौसम (Weather Alert) बदल सकता है। आज रात तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। जिस वजह से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। बीते कुछ दिनों से मौसम बिगड़ रखा है और बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड में एक बार फिर से ठंड में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च से प्रदेश में बारिश के कारण मौसम करवट बदल सकता है। वहीं आज उत्तराखंड में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं देर रात तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है जिस वजह से कल उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बरसात (Weather Alert) हो सकती है और इसी के साथी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।