बिजली मंत्री से AAP का सवाल उत्तराखंड की जनता को कब देंगे 100 यूनिट बिजली मुफ्त: रजिया बेग

देहरादून: आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने आज बिजली मंत्री हरक सिंह रावत से सवाल पूछा है कि आपने ऊर्जा मंत्रालय संभालते ही 100 यूनिट बिजली फ्री देने का दावा किया था लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अब तक जनता को बिजली को लेकर राहत नहीं दी गई। उन्होंने हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए पूछा आखिर उत्तराखंड की जनता को कब तक बीजेपी फ्री बिजली देगी या ये भी बीजेपी की अन्य घोषणाओं की तरह कोरी घोषणा है।

उन्होंने कहा,बिजली मंत्री हरक सिंह ने उत्तराखंड की जनता को 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था उसके बाद मंत्री समीक्षा बैठक,प्रस्ताव समेत अन्य बाते कह कर जनता को गुमराह कर रहे हैं । आप उपाध्यक्ष ने कहा बिजली मंत्री को जनता को गुमराह करने के बजाय बताना चाहिए आखिर बिजली फ्री देने की सरकार की मंशा है भी या नहीं ,अगर है तो कैसे और कब तक देंगे ये जनता को जरूर बताएं । उन्होंने कहा,मुख्यमंत्री से लेकर इनके कैबिनेट मंत्री कई लोकलुभावन घोषणा करने में माहिर हैं ,जिससे जनता को आसानी से बरगलाने का काम बीजेपी द्वारा किया जाता है। लेकिन जनता अब ऐसे झूठे प्रलोभनों में नहीं आने वाली है।

उत्तराखंड की जनता को मुफ्त मिलने चाहिए,जबकि दिल्ली के पास अपने कोई संसाधन नहीं हैं फिर वो वहां बिजली और पानी तय मानक तक मुफ्त दिए जाते हैं। आप (AAP) पार्टी जो भी घोषणा करती है, उसे पूरा जरुर करती है और आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रतिमाह हर परिवार को देने के साथ चौबीस घंटे बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली बिल भी माफ किए जांएगे।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।  

यह भी पढ़े: Tokyo Paralympics: हरविंदर सिंह ने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में दर्ज की ऐतिहासिक जीत कांस्य पदक जीता