देहरादून: देश में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है।(covid-19) कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को पिछले दो वैरिएंट से ज़्यादा खतरनाक मन जा रहा है। आपको बता दे उत्तराखंड में भी ओमिक्रॉन पहुंच गया है। स्कॉटलैंड से देहरादून लौटी में 23 वर्षीय युवती के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने युवती के माता-पिता का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया है। जिसके बाद स्वस्थ विभाग और जिला प्रशासन नए वैरिएंट को लेकर सतर्क हो गया है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना (covid-19) मरीजों का आंकड़ा 344697 पहुंचा है वहीं उत्तराखंड मे 330872 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। फ़िलहाल उत्तराखंड में 220 केस एक्टिव केस है आज उत्तराखंड में कोरोना के (39) मामले सामने आये। जिनमे देहरादून11, हरिद्वार00, पौड़ी01, उतरकाशी00 , टिहरी00, बागेश्वर00, नैनीताल10, अलमोड़ा00, पिथौरागढ़04, उधमसिंह नगर12, रुद्रप्रयाग00, चंपावत00,चमोली01 आज कोरोना से मरने वालों की संख्या शून्य है।
यह भी पढ़े: 30 दिसम्बर को उत्तराखंड आएंगे PM मोदी, मुख्यमंत्री धामी ने लिया तैयारियों का जायज़ा