नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ में ‘The Kashmir Files’ की टीम से मुलाकात की, जिसमें निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल शामिल हैं। योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में कहा, “फिल्म धार्मिक कट्टरता और आतंकवाद के अमानवीय आतंक को साहसपूर्वक प्रकट करती है।” यह कहते हुए कि फिल्म समाज और देश को जागरूक करने का काम करेगी, यूपी के सीएम ने पूरी टीम को एक सोची-समझी फिल्म बनाने के लिए बधाई दी।
फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है।
निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा।
ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।@AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/Bd72cdPFfM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 20, 2022
बीजेपी शासित कई राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश ने भी ‘The Kashmir Files’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।