नेशनल खिलाडी निशा दहिया की गोली मारकर हत्या की खबरें झूठी, रेसलर ने वीडियो जारी कर स्वस्थ होने की पुष्टि की

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय स्तर की रेसलर निशा दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  इस तरह की अफवाहों ने सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में हैडलाइन बना ली है। इस अफवाह के वायरल होने के बाद रेसलर निशा ने खुद सोशल मीडिया पर सामने आते हुए वीडियो जारी किया है। निशा दहिया ने कहा है की इस तरफ की अफवाह फैलाई गयी है। और वो इस वक़्त यूपी के एक शहर में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई और पूरी तरह से स्वस्थ है।