दिल्ली के CM केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया घर में आइसोलेट

दिल्ली: मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें। इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं। (CM) अरविंद केजरीवाल पिछले कई दिनों से चुनावी राज्यों के दौरे पर है। बीते रविवार वो देहरादून में आप के लिए सभा को सम्बोधित करते हुए नज़र आये।

यह भी पढ़े: देश भर में तेजी से बढ़ रहे COVID-19 मामलों के चलते स्कूल, कॉलेज और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश