‘The Kashmir Files’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, जाने क्या है वजह

नई दिल्ली: कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित फिल्म ‘The Kashmir Files’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। ये फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है। एक और जहां लोग इस फिल्म का पसंद कर रहे हैं तो वहीं कई लोग इसके विरोध में भी हैं। इसे देखते हुए सरकार ने विवेक अग्निहोत्री को पूरे भारत में सीआरपीएफ कवर के साथ ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

फिल्म में साल 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के बारे में दिखाया गया है। ज्यादातर शहरों में सिनेमाघरों में हाउसफुल शो हो रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म बनाकर घर-घर में हिंसा की दास्तान को लोगों तक पहुंचा दिया है। कश्मीरी आतंकवादी ताकतें एक्सपोज हो गई हैं। जिसके बाद कश्मीरियत और कश्मीर में शांति की बात करने वाले दोमुंहे लोग इस कदर जल उठे हैं कि उनके इशारे पर चंद मुट्ठीभर लोग विवेक अग्निहोत्री को धमकियां दे रहे ।

कई राज्यों ने टैक्स फ्री किया

कश्मीर फाइल्स की इन दिनों पूरे देश में चर्चा है। द कश्मीर फाइल्स ‘The Kashmir Files’ में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती ने अभिनय किया है। फिल्म को हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में कर मुक्त घोषित कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोग इसे पूरे भारत में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। फिल्म को देखने वाले ज्यादातर लोगों का कहना है कि फिल्म में 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म को दिखाया गया है।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड: भगत सिंह कोश्यारी दिल्ली पहुंचे सूबे की सियासत गरमाई, धामी पहुंचे निशंक से मिलने