मुंबई: विवेक अग्निहोत्री की नवीनतम निर्देशित फिल्म ‘The Kashmir Files’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखे हुए है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी की विशेषता वाली फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में प्रवेश किया है। इस खबर को डायरेक्टर ने होली के मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती ‘The Kashmir Files’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कर-मुक्त घोषित किया गया है।
होली है! 😍 Our film #TheKashmirFiles is showing its TRUE Colours! HAPPY HOLI to all ! 🙏😍🌈 #Love #TruthWins #MagicOfCinema pic.twitter.com/jYOqQTV3Hi
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 18, 2022