लखनऊ: यूपी सरकार की कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ के पास गृह समेत 25 विभाग है तो वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को ग्राम विकास, तो दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को चिकित्सा विभाग मिला है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति, अरविंद कुमार शर्मा को नगर विकास और जतिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी मंत्रालय दिया गया है। वहीं, सुरेश कुमार खन्ना को वित्त एंव संसदीय कार्य, सूर्य प्रताप शाही को कृषि, जयवीर सिंह को पर्यटन एवं संस्कृति, लक्ष्मी नारायण चौधरी को गन्ना विकास, धरमपाल सिंह को पशुधन और दुग्ध विकास और योगी सरकार की दलित चेहरा बेबी रानी मौर्या को महिला कल्याण मंत्रालय दिया गया है।
देखे पूरी लिस्ट ……….
यह भी पढ़े: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक आयोजित की गई