Wednesday, February 5, 2025
Homeदेश/विदेशRussia: सीरिया में क्रैश होत-होते बचा रूसी Mi-35 सैन्य हेलिकॉप्टरकी

Russia: सीरिया में क्रैश होत-होते बचा रूसी Mi-35 सैन्य हेलिकॉप्टरकी

रूस (Russia) के एक सैन्य हेलिकॉप्टर (Military Helicopter) ने तकनीकी कारणों से सीरिया (Syria) में रविवार को आपातकालीन लैंडिंग की है। इस बात की जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय (Russia’s Defence Ministry) ने दी है। मामले में सीरिया की सरकारी मीडिया का कहना है कि क्रू में ही कुछ लोग हताहत भी हुए हैं। रूस सीरिया के युद्ध (Syria War) में सितंबर 2015 में शामिल हुआ था। वह यहां राष्ट्रपति बशर असद की सेना का साथ दे रहा है। सीरिया की सरकारी मीडिया एजेंसी सना ने कहा है कि ये घटना उत्तरपूर्वी हस्साकेह प्रांत के पास तल ताम्र के गांव में हुई है. इसमें क्रू के एक सदस्य की मौत हो गई है और बाकी घायल हुए हैं। घटना को लेकर इस एजेंसी ने अधिक जानकारी नहीं दी है। वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूस के एमआई- 35 हेलिकॉप्टर (Mi-35 Helicopter) ने तकनीकी कारणों की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की है। हेलिकॉप्टर उस समय हस्साकेह प्रांत (Hassakeh Province) में पेट्रोलिंग कर रहा था।

 

यह भी पढ़े:https://Corona Vaccination: उत्तराखंड के इन प्राइवेट अस्पतालों में आज से लगवा सकते हैं कोरोना का टीका, देखें लिस्ट

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular