सपा के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव गिरफ्ता

प्रतापगढ़: जिले में मारपीट करने के मामले में वांछित समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव को गुरूवार को गिरफ्तार (Arrested) करके जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ धनंजय राय ने बताया कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट के मामले में छविनाथ यादव पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ था।

मुकदमे में छविनाथ यादव को अदालत से अग्रिम जमानत नहीं मिली थी और वह फरार चल रहे थे। उनके खिलाफ कुर्की दफा 82 की कायवाही हुयी थी। उनके घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गयी थी। उनकी गिरफ्तारी थाना संग्राम गढ़ के लोकेईया पुर अस्थवा गांव से हुयी है।

यह भी पढ़े: CM योगी लॉन्च करेंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लोगो, शुभंकर, एंथम और जर्सी