Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमंदिर के पास मिली मांस की बोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

मंदिर के पास मिली मांस की बोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

शाहजहांपुर: जिले के कोतवाली क्षेत्र में राधा कृष्ण मंदिर के सामने शुक्रवार रात मांस से भरी बोरी मिलने का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड़ स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास मांस की बाेरी मिली थी। पुलिस जांच में वसीम उर्फ बंबईया का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके द्वारा मीट की दुकानों से मुर्गे के पंख और बचे हुए अवशेष ले जाकर फेकने के 20 रूपये पर बोरी मिलते थे।

सात जुलाई को मुन्ना कुरेशी की दुकान से तीन बोरी मुर्गे के अवशेष ककरा में फेकने के लिए उठाए थे जिन्हे रात करीब नौ बजे मोटरसाइकिल से कच्चा कटरा होते हुए ककरा में फेकने जा रहा था कि तभी एक बोरी कच्चा कटरा मोड़ राधा कृष्ण मंदिर के पास गिर गई थी। ककरा पहुंचने पर वसीम को पता चला तो दो बोरी डाल कर गिरी हुई बोरी को ढूंढता हुआ वापस कच्चा कटरा मोड़ पर आया मगर तब तक वहां बहुत भीड़ जुट चुकी थी जो नारेबाजी कर रही थी। इसलिए उसने भय वश बोरी को नही उठाया और चुपचाप घर चला गया । इस बात की पुष्टि अवशेष देने वाले दुकानदारों और रास्ते में लगे सीसीटीवी हो रही है। इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े: हत्या के आरोप में तीन को जेल

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular