Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeसिनेमाब्लड कैंसर से जंग लड़ रही हैं Kirron Kher, मुंबई में चल...

ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही हैं Kirron Kher, मुंबई में चल रहा है इलाज

मुंबई: एक बार फिर बॉलीवुड गलियारों से दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर (Kirron Kher) एक प्रकार के ब्लड कैंसर (Blood Cancer) से पीड़ित हैं । इन दिनों वह मुंबई में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। किरण खेर बीजेपी से चंडीगढ़ की सांसद भी हैं। 31 मार्च को सांसद किरण खेर की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस के सवालों का प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद जवाब दिया और इसी दौरान उन्होंने किरण खेर के कैंसर होने की बात कही है, जिसको सुनकर सभी चौंक गए हैं

https://newstrendz.co.in/uk/seven-new-flights-will-start-from-jollygrant-airport-in-april-and-may-special-preparations-for-kumbh-and-upcoming-chardham-yatra/

किरण खेर (Kirron Kher) को मल्टीपल मायलोमा है जो एक प्रकार ब्लड कैंसर (Blood Cancer) है। एक्ट्रेस का मुंबई में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस के परिवार की तरफ से इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है दरअसल, बुधवार (31 मार्च) को विशेष रूप से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि 68 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर को पिछले साल बीमारी का पता चला था, फिलहाल वे इलाज के बाद ठीक हो रही हैं। यही कारण है कि वह अगले कुछ दिनों के लिए शहर (चंडीगढ़) में नहीं आ पाएंगी। हालांकि सूद ने यह भी कहा कि अब उनकी स्थिति बेहतर है।

यह भी पढ़े: https://IMD: अप्रैल और जून में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular