Friday, March 29, 2024
Homeदेश/विदेशIMD: अप्रैल और जून में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने दी...

IMD: अप्रैल और जून में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

दिल्ली: देश के कई राज्यों में गर्मियों ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (IMD)ने चेतावनी दी है कि अप्रैल और जून में भारत के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस साल मार्च में ही ईस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ वेस्ट इंडिया में तापमान नॉर्मल से ज्यादा था। इस साल मार्च का महीना पिछले 11 सालों में सबसे गर्म रहा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस साल मार्च महीने का औसत अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से लगभग साढ़े तीन डिग्री ज्यादा है।https://mausam.imd.gov.in/

IMD के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस साल मार्च में सामान्य से 77 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, जिससे साल 2018 के बाद से यह सबसे सूखा महीना भी बन गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर साल की ही तरह इस साल की गर्मियां भी बड़ी परेशान करने वाली हैं। हालांकि नॉर्थवेस्ट और सेंट्रल इंडिया के ज्यादातर हिस्सों में अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई जा रही हैं।

यह भी पढ़े: http://अप्रैल और मई में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सात नई फ्लाइट होगी शुरू कुंभ और आगामी चारधाम यात्रा के लिए विशेष तैयारी

RELATED ARTICLES

Most Popular