लखनऊ: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में शहीद होने वाले यूपी के दो जवानों के परिवारों को योगी सरकार CM YOGI की तरफ से आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। सीएम योगी पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख की आर्थिक मदद देंगे। सुकमा में शहीद हुए 22 जवानों में अयोध्या के राजकुमार यादव और चंदौली के धर्मदेव कुमार शामिल हैं. दोनों के परिवारों को यूपी सरकार मुआवजा देगी। इसके साथ ही शहीदों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी।
सीएम योगी ने ऐलान (CM Yogi) किया है कि जिले की एक सड़क का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस और शौर्य दिखाते हुए अपने प्राण देने वाले वीर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।