मुंबई: देश में कोरोना Corona Positive के बढ़ते केस का असर सबसे ज्यादा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर पड़ रहा है। रोजाना कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बाईट दिनों अक्षय कुमार(Akshay Kumar), गोविंदा तो वही अब भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) के बाद आज विक्की कौशल(Vicky Kaushal) भी कोरोना पॉजिटिव Corona Positive हो गए हैं। यह सभी सितारे होम क्वारंटीन है। अक्षय कुमार, गोविंदा, भूमि पेडनेकर, विक्की इन सभी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
Bhumi Pednekar tests positive for COVID-19, under home quarantine
Read @ANI Story | https://t.co/8BFnGpIbvM pic.twitter.com/fCWvFx95Y7
— ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2021
Actor Vicky Kaushal says he has tested positive for COVID-19; isolates himself at home.
(file photo) pic.twitter.com/nKqOjv8nZJ
— ANI (@ANI) April 5, 2021
विक्की कौशल ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया है और अपने चाहने वालों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। विक्की ने पोस्ट में लिखा- सभी सावधानियां बरतने के बाद दुर्भाग्यवश मैं कोरोना पॉजिटिव Corona Positive हो गया हूं। मैंने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं और घर पर क्वारंटीन हूं। डॉक्टर के द्वारा बताई दवाइयां ले रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं जो मेरे सपंर्क में आए हैं वह तुरंत अपना टेस्ट करवा लें। अपना ध्यान रखें, सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़े:http://Uttarakhand: जंगल की आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर टिहरी गढ़वाल पहुंचे