देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोविड वैक्सीन का संकट गहराने पर आप ने सवाल उठाए हैं। आप ने कहा है कि सरकार दूसरे देशों को वैक्सीन देने से पहले अपने राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध कराए। आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड के कई जिलों में लोगों की लंबी कतारें लगने के बावजूद, वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। जिस वजह से टीकाकरण केन्द्र बंद होने की कगार पर हैं। कई जिलों में एक दो दिन का ही स्टॉक बचा हुआ है। इससे 10 से 15 किमी पैदल चलकर टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को पहले अपने देश की जनता को वैक्सीन उपलब्ध करानी चाहिए। इसके बाद ही वैक्सीन निर्यात की इजाजत दी जाए। देशभर से टीकों की भारी डिमांड के चलते वितरण में अड़चन आ रही थी जिससे उत्तराखंड में भी टीकों की कमी हो गई। अब केंद्र सरकार ने रविवार सुबह राज्य को 1.38 लाख टीके उपलब्ध करा दिए। मुंबई से टीकों की खेप हवाई मार्ग से उत्तराखंड (Uttarakhand) के जौलीग्रांट पहुंची, जहां से इन्हें देहरादून लाकर विभिन्न जिलों के लिए भेज दिया गया।