Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमिचौंग तूफान का असर, लखनऊ समेत मध्य यूपी में हो रही है...

मिचौंग तूफान का असर, लखनऊ समेत मध्य यूपी में हो रही है बारिश

लखनऊ। लखनऊ समेत मध्य यूपी में आज से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसके असर से पूर्वी उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे हालात सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं।

बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभके कारण चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना हुआ है। इसका क्षेत्र पश्चिमी यूपी और आसपास है। इसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान (Michong Storm) की वापसी होगी। इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior meteorologist Atul Kumar Singh) के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग की वापसी होगी, इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाक में इसका असर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े: अंतरराज्यीय बरुवार गिरोह के चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular