Tuesday, July 1, 2025
Homeस्पोर्ट्ससमस्त कोचों को दिया जाएगा पांच का पंच का लक्ष्य,किया जाएगा कॉन्क्लेव...

समस्त कोचों को दिया जाएगा पांच का पंच का लक्ष्य,किया जाएगा कॉन्क्लेव का आयोजन: रेखा आर्या

देहरादून: आज अपने कैम्प कार्यालय में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलो की तैयारियों के संबंध में बैठक ली।बैठक में उन्होंने अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलो की सभी तैयारियां तय समय पर पूर्ण करने के दिशानिर्देश दिए।कहा कि इसी वर्ष अक्टूबर-नवम्बर माह में राज्य में राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रहीं हैं।

साथ ही बैठक में कोचों को ट्रेनिंग की आवश्यकता,उन्हें स्पोर्ट्स ट्रेनिंग की आवश्यकता,ओपन हाउस डिस्कशन सहित कुल पांच जिम्मेदारी दी गई है जिसे हमने पांच का पंच के रूप में जिम्मेदारी देने का काम कर रहे हैं।ऐसे हमारे सभी 500 कोचेस हर प्रकार से सशक्त हो जाएं ताकि वह आने वाले खिलाड़ियो को भी सशक्त कर सकें।वहीं जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खेलो में हम अच्छा पर्दशन कर सके इसके लिए सभी कोचों को तैयार करने के लिए जल्द ही कॉन्क्लेव का आयोजन मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में किया जाएगा जिसकी संभावित तिथि 21 या 22 फरवरी 2024 होगी।

कहा कि राष्ट्रीय खेलो का आयोजन प्रदेश के लिए गौरव की बात है।ऐसे में सभी खिलाड़ी अधिक से अधिक मेडल लेकर आएं इसके लिए अधिकारियों को कोचों को तैयार करने के लिए कहा गया है साथ ही सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके लिए अभी से अधिकारियों को आयोजन से सम्बंधित तैयारियां जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है।

इस अवसर पर बैठक में सचिव अमित सिन्हा जी,निदेशक जितेंद्र सोनकर जी,जॉइंट डायरेक्टर अजय अग्रवाल जी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular