Saturday, September 23, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeसिनेमाएक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर ने ले ली जान

एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर ने ले ली जान

देहरादून: मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर मंगल ढिल्लों का रविवार को निधन हो गया। अभिनेता यशपाल शर्मा ने उनके निधन की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मंगल ढिल्लों लंबे समय से बीमार थे और एक महीने से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। अस्‍पताल में इलाज के दौरान एक्टर की हालत बिगड़ती चली गई और 11 जून को उन्होंने दम तोड़ दिया। मंगल ढिल्लों ‘खून भरी मांग’, ‘दयावान’ और ‘जख्मी औरत’ जैसी फिल्मों के अलावा ‘बुनियाद’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आए थे।

डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर भी थे मंगल ढिल्‍लों

वहीं, मंगल ढिल्लों के निधन से उनके परिवार पर भी दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्‍होंने पेंटर रितू ढिल्लन से सन् 1994 में शादी की थी। रितू पति मंगल का प्रोडक्शन के काम भी हाथ बंटाती थीं। मंगल ढिल्लों एक एक्टर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने ‘एमडी एंड कंपनी’ नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसके बैनर तले वह पंजाबी फिल्में बनाते थे।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Download Android App

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular