Saturday, September 23, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeसिनेमामनोज बाजपेई पहुंचे लखनऊ, श्रीकोनेश्वर मंदिर में किए दर्शन

मनोज बाजपेई पहुंचे लखनऊ, श्रीकोनेश्वर मंदिर में किए दर्शन

बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थे। वह अपनी फिल्म ’सिर्फ एक बंदा काफी है’ के प्रमोशन के लिए आए थे। फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म ‘जी 5’ पर रिलीज भी हो चुकी है। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले श्रीकोनेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद शहर के एक होटल में फिल्म पर बात भी की।

मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) सुबह पुराने इलाके स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर श्रीकोनेश्वर महादेव मंदिर गए। वहां उन्होंने विधि -विधान से भगवान कोनेश्वर का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की। मंदिर के आचार्य गुड्डू पंडित व विशाल दीक्षित के सान्निध्य में मनोज बाजपेई ने पूजन किया और आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर मंदिर समिति के सेक्रेटरी राजीव महेरोत्रा,अनिल कपूर ’चांद’, प्रशांत टंडन, शिवपाल सिंह, राकेश महेरोत्रा भी मौजूद थे। मंदिर की ओर से उन्हें प्रसाद भी दिया गया। इसके बाद दोपहर को गोमती नगर स्थित एक होटल में मनोज बाजपेई ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपनी फिल्म के बारे में जानकारी दी।

फिल्म में ’बाबा’ का किरदार कर रहे लखनऊ वरिष्ठ थियेटर आर्टिस्ट सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि फिल्म की कहानी देश में चर्चित रहे एक’ बाबा’ पर है, जिस पर एक नाबालिक से रेप करने का मुकदमा चला था। फिल्म में मनोज (Manoj Bajpayee) ने वकील पीसी सोलंकी का किरदार अदा किया है जो रेप पीड़िता की ओर से मुकदमा लड़े थे। सूर्यमोहन ने बताया कि यह फिल्म दिल्ली, अहमदाबाद , मुंम्बई के सिनेमा हॉल में भी लगी है। लखनऊ के सिनेमाघरों मे लगेगी। यहां इसके होर्डिग्स भी लगे ह। उन्होने बताया कि यह ऐसी फिल्म है जो ओटीटी पर रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों भी लगेगी। सूर्यमोहन इस समय शहर से बाहर हैं।

यह भी पढ़े: एक्सप्रेस-वे की तरह चौड़े और सुंदर होंगे उत्तर प्रदेश के हाईवे

Download Android App

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular