Friday, April 25, 2025
Homeसिनेमा'नादिया के पार' फेम एक्ट्रेस सविता बजाज के लिए Sonu Sood ने...

‘नादिया के पार’ फेम एक्ट्रेस सविता बजाज के लिए Sonu Sood ने बढ़ाया मदद का हाथ

मुंबई:  फिल्म ‘नादिया के पार’ फेम एक्ट्रेस सविता बजाज जीवन के बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। पाई-पाई को मोहताज सविता बजाज की तबीयत और बिगड़ गई है और वह आईसीयू (Savita Bajaj admitted in ICU) में भर्ती हैं। एक्ट्रेस नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने इसकी पुष्टि की है। इसी कड़ी कोरोना काल में देश के मसीहा बन चुके सोनू सूद (Sonu Sood) अब सविता बजाज की मदद के लिए आ खड़े हुए हैं।

सोनू सूद (Sonu Sood) ने बताया कि उन्हें कई सारे फैंस ने सविता बजाज की हालत में बारे में मैसेज कर अवगत कराया है। उन्होंने कहा, ‘ऑक्सीजन मशीन की डिलीवरी अस्पताल में की जा चुकी है। मैंने वीडियो बनाने को भी बोला है. मशीन उनके पास सुरक्षित पहुंच गई है। बस उनकी सलामती की दुआ करें कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। ‘ फैंस सोनू सूद के इस काम की काफी तारीफ कर रहे हैं।

News  Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: https://Raj Kundra पर कसता जा रहा है क्राइम ब्रांच का शिकंजा, इंटरनेशनल डील के ज़रिये 121 पोर्न वीडियो को 8.93 करोड़ में बेचने की थी तैयारी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular