Wednesday, May 31, 2023
Homeसिनेमा‘सुपर चोर’ बंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बन चुकी है फिल्म, बिग...

‘सुपर चोर’ बंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बन चुकी है फिल्म, बिग बॉस में भी जा चुका

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारत के ‘सुपर चोर’ बंटी उर्फ देवेंद्र (Bunty)  को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक की पुलिस ने बंटी का  500 किलोमीटर दूर कानपुर तक पीछा कर गिरफ्तार किया है। हाल ही में ग्रेटर कैलाश में 2 घरों में चोरियां हुई थीं, इनमें बंटी का नाम सामने आया था। बंटी पर फिल्म भी बन चुकी है। वह बिग बॉस में भी जा चुका है। देवेंद्र सिंह उर्फ ‘बंटी चोर’ (Bunty)  उर्फ ‘सुपर चोर’ पर देश भर में 500 से भी ज्यादा चोरियां करने का आरोप है। उसे कई मामलों में सजा भी हो चुकी है।

2010 में बंटी (Bunty)  3 साल की सजा काटकर जब जेल से बाहर आया था, तब उसने सुधरने की कसम खाई थी। इसके बाद वह बिग बॉस में भी शामिल हुआ था। लेकिन एक साल बाद हुई एक चोरी की घटना के सीसीटीवी में वह फिर नजर आया था। इसके बाद वह फिर चोरी को अंजाम देने लगा।

– केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में एक एनआरआई कारोबारी के घर में चोरी के मामले में उसे 10 साल की सजा भी हो चुकी है। यह चोरी 2013 में हुई थी।

बंटी ने कारोबारी के घर से 28 लाख रुपये की एक एसयूवी कार, लैपटॉप और दो मोबाइल फोन चुराए थे। इस हाईटेक चोरी के 6 दिन बाद केरल पुलिस ने उसे पुणे से गिरफ्तार कर लिया था।

सुपर चोर बंटी खास पैटर्न से चोरी करता है। उस पर Oye lucky OYE फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म में बंटी का किरदार एक्टर अभय देओल ने निभाया है। और फिल्म बनाई है खोसला का घोसला जैसी हिट फिल्म दे चुके फिल्म-मेकर दिबाकर बैनर्जी ने।

यह भी पढ़े: अतीक अहमद और अशरफ से पूछताछ के लिए एटीएस टीम प्रयागराज पहुंची

Download Android App

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img

Most Popular