Sunday, November 10, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदैनिक राशिफलजाने अपना आज का दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल...

जाने अपना आज का दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

अब जाने रोज़ अपना दैनिक राशिफल एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ सिर्फ News Trendz पर

20/6/2020 दिन शनिवार का राशिफल।

1- मेष राशि
इस समय पर आपको किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लेना है. आपने अपनी नौकरी में अपना एक स्थान बना लिया है. अब समय है केवल उसको कायम रखने का. कई चीज़ें हाथ से छूट न जाएं, इस चीज़ का ध्यान रखें. अपने स्थान को बरकरार रखें और किसी भी प्रकार की जल्दबाज़ी में कोई भी निर्णय खासकर काम को लेकर ना लें.

2- वृषभ राशि
बहुत दिनों से कुछ नया शुरू करना चाहते थे और समझ में नहीं आ रहा था कि शुरुआत कहां से करें. आज ये शुरुआत कर सकते हैं. उस नई शुरुआत को सराहा जाएगा और आपके काम की सराहना होगी. आपके अटके हुए काम पूरे होते हुए नज़र आ रहे हैं.

3- मिथुन राशि
जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग और प्रेम मिलेगा. आपमें से जो लोग अविवाहित हैं, उनके जीवन में भी आज के दिन प्रेम दस्तक देगा. वहीं पार्टनरशिप से कुछ नया करना चाहते हैं या कलात्मक कार्यों से आप जुड़े हुए हैं, तो इन दोनों फ़ील्ड में आपको आराम मिलेगा और आप आगे बढ़ पाएंगे.

4- कर्क राशि
आप उलझनों से जूझ रहे होंगे. आपने अपने जीवन में कई चीज़ों को अलग किया होगा. फिलहाल यह समय आर्थिक संतुलन पाने का है. कई चीज़ों में आपके जीवन में आर्थिक संतुलन की कमी नज़र आ रही है और कई ख़ास बदलाव दिख रहे हैं. आज के दिन आपके जीवन में परिणाम नहीं मिलेगा.

5- सिंह राशि
यदि आपके जीवन में कुछ परेशानियां चल रही हैं, तो समझ लीजिए आज के दिन उनका अंत होगा और नई शुरुआत होगी. लेकिन अंत आपके लिए बहुत खास नहीं रहेगा. मानसिक द्वेष से कष्ट हो सकता है. किसी बात को लेकर झटका भी लग सकता है. मशीनरी के प्रयोग में विशेष तौर पर सावधानी बरतनी पड़ेगी. आग से जुड़ी हुई चीज़ों से भी सावधान रहें.

6- कन्या राशि
आप में से कई लोग आलस्य से अपना दिन काट रहे होंगे. यदि आप आलस से बाहर होकर कुछ प्रयास करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. कई चीज़ें आपके हाथ से फिसलती हुई नज़र आ रही हैं. स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा और सजग रहना पड़ेगा.

https://newstrendz.co.in/up-uk/corona-warrior-uttarakhand-police-dehradun-sp-city-shweta-chaubey-interview/

7- तुला राशि
कई कामों को लेकर आज का दिन आपके लिए अच्छा जाएगा. कई मौके जिनका आप इंतज़ार कर रहे थे वो आपको मिलेंगे. अविवाहित लोगों को अच्छा प्रस्ताव मिलेगा. आज कई मौके आपको मिलेंगे.

8- वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको किसी प्रकार के वाद विवाद से बचना होगा. हो सकता है किसी बहस में आप बहुत ज़्यादा उलझ जाएं, जिसका परिणाम बेहद खास नहीं रहेगा. आपके मन में किसी बात को लेकर द्वेष आ सकता है और किसी से मनमुटाव हो सकता है. किसी प्रकार के सामाजिक विवादों में भी ना पड़ें.

9- धनु राशि
कई चीजें अचानक टूट सकती हैं, बिखर सकती हैं और कई नए संबंधों की शुरुआत भी हो सकती है. हो सकता है कोई संबंध अचानक खराब हो जाए या फिर किसी अपने को खोने की खबर आपको मायूस कर दे. हालांकि, नई शुरुआत का भी समय है. ये समझ लीजिए कुछ गया तो कुछ नया आएगा.

10- मकर राशि
मन में बेचैनी और हताशा बढ़ सकती है. छोटी बातों को लेकर तनाव बढ़ सकता है. छोटी बातों को लेकर मानसिक उलझन बढ़ सकता है. आज कोई भी कार्य करने में अधिक प्रयास लगेंगे.

11- कुंभ राशि
बहुत दिनों से आप किसी प्रस्ताव का इंतज़ार कर रहे थे, तो समझ लीजिए कि आज वो दिन आ चुका है. आपमें से कई लोगों के लिए आज का दिन बहुत रोमांटिक रहेगा. मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होगी और जीवनसाथी के साथ आपका समय खूबसूरत बीतेगा.

12- मीन राशि
कहीं फंसा हुआ पैसा परेशानी का कारण बन सकता है. कोई ग़लत निवेश भी परेशान कर सकता है. आप में से कई लोगों को आज के दिन आर्थिक चिंता ज़्यादा परेशान करेगी.

 

एस्ट्रो सोल्युशन पॉइंट
एस्ट्रो राजीव अग्रवाल
इटावा उत्तर प्रदेश
+91-9045128707, 9917661450
RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular