Friday, December 13, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदैनिक राशिफलआज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल...

आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर 

आज दिनांक 04/09/2023 दिन सोमवार का पंचाग व राशिफल

🙏🏻आज का पंचांग🙏🏻
🔅 तिथि पंचमी 04:43 PM
🔅 नक्षत्र अश्विनी 09:26 AM
🔅 करण :
तैतिल 04:43 PM
गर 04:43 PM
🔅 पक्ष कृष्ण
🔅 योग घ्रुव +00:57 AM
🔅 वार सोमवार

☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 06:22 AM
🔅 चन्द्रोदय 10:00 PM
🔅 चन्द्र राशि मेष
🔅 सूर्यास्त 06:54 PM
🔅 चन्द्रास्त 10:35 AM
🔅 ऋतु शरद

☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1945 शोभकृत
🔅 कलि सम्वत 5125
🔅 दिन काल 12:32 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2080
🔅 मास अमांत श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत भाद्रपद

☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 12:13:27 – 13:03:35
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 01:03 PM – 01:53 PM
🔅 कंटक 08:52 AM – 09:43 AM
🔅 यमघण्ट 12:13 PM – 01:03 PM
🔅 राहु काल 07:56 AM – 09:30 AM
🔅 कुलिक 03:34 PM – 04:24 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 10:33 AM – 11:23 AM
🔅 यमगण्ड 11:04 AM – 12:38 PM
🔅 गुलिक काल 02:12 PM – 03:46 PM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल पूर्व

☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ ।

।। आज का राशिफल ।।

1 :- मेष राशिफल
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है और आपको अपने मन में अच्छे विचारों को रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और यदि आपको किसी चीज को लेकर समझौता करना पड़े, तो उसमें अवश्य करें, तभी आप अपने किसी बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगे। किसी यात्रा पर जाने से पहले वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने का भय सता रहा है और बिजनेस में यदि आपने किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है।

2 :- वृष राशिफल
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में समस्या लेकर आने वाला है। जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम व स्नेह बना रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान चल रहे थे और आपको उसकी चिता सता रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके कारण बेवजह कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

3 :- मिथुन राशिफल
आज के दिन आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपको अपने मन की बात सोच समझकर ही किसी मित्र सहकर्मी से शेयर करें, तो ही बेहतर रहेगा। लोगों के साथ व्यवहार सामान्य रखें। कार्यक्षेत्र में टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके दे सकते हैं। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आपका पूरा हो सकता है, लेकिन यदि अपने माताजी से किए हुए वादे को कल पर टाला, तो वह आपसे नाराज हो सकती है और आपको आपका निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा।

4 :- कर्क राशिफल
आज का दिन आपके लिए किसी मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपको बिजनेस में कूटनीति बनानी होगी, तभी आपका काम पूरे हो सकेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे, लेकिन यदि आपने परिवार में लोगों की जरूरतो पर ध्यान नहीं दिया था, तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आपको जीवनसाथी के साथ मिलकर कुछ बचत की योजनाओं पर ध्यान देना होगा और जो लोग सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उन्हें आज अच्छे कामों को करने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी छवि और निखर कर आएगी।

5 :- सिंह राशिफल
आज का दिन आपको अपनी वाणी और व्यवहार में संयम बनाए रखना होगा। व्यापार में आप कुछ नवीनता ला सके, तो इसके लिए आप कठिन प्रयास करेंगे। यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें सावधानी बरतें और चुप लगाएं। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे और अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की भी पूरी कोशिश करेंगे। भाइयों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

6 :- कन्या राशिफल
आज का दिन आपके लिए कष्टदायक रहने वाला है। आप अपने रुपए को कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखे, नहीं तो समस्या आ सकती है। आपकी कोई छोटी-मोटी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। बिजनेस में यदि किसी को साझेदार बनाने के लिए सोचा है, तो आज वह पार्टनर आपको मिल सकता है। आपको इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाए। माताजी को कोई पैरों में दर्द जैसी समस्या परेशान कर सकती हैं।

7 :- तुला राशिफल
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आपको किसी नई योजना में भी निवेश करने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहना होगा, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आज किसी संपत्ति के खरीदने में बेचने की योजना बना रहे थे तो उसे पर चल रहे चल पहलुओं को स्वतंत्रता से जांच में नहीं तो समस्या हो सकती है।

8 :- वृश्चिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों को समय रहते निपटाना होगा। आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन देखकर आपके परिवार के सदस्य परेशान रहेंगे। आप अपनी किसी नई योजना को पूरा करने के लिए आज विचार कर सकते हैं। आपको अपने रुके हुए कामों को शांति से पूरा करना होगा और वाणी की मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।

9 :- धनु राशिफल
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में कुछ तनाव लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको योजना को गुप्त रूप में बनाना होगा, नहीं तो लोग आपके आइडिया का फायदा उठा सकते हैं और आपके शत्रु आप पर भी होने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकारियों से तालमेल बनाकर रखना अच्छा रहेगा। उलझनों के बावजूद आप अपनी चतुर बुद्धि से अपने साथियों को मात देने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन भी कर सकते हैं।

10 :- मकर राशिफल
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपको अपने जीवनसाथी का व्यवहार पसंद नहीं आएगा, जिसके कारण आपके रिश्ते में अनबन हो सकती है। व्यापार में यदि आपकी कोई भी डील लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी पूरी हो सकती है। आपको भविष्य के लिए कुछ अच्छा करने पर भी विचार विमर्श करना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।

11 :- कुंभ राशिफल
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। यदि संतान के करियर को लेकर आप चिंतित चल रहे हैं, तो आप उनकी संगति की ओर विशेष ध्यान दें। अपनी दिनचर्या में आप बिल्कुल बदलाव न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपके रक्त संबंधी रिश्ते में किसी बात को लेकर कुछ अनबन चल रही थी, तो उसे आप बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।

12 :- मीन राशिफल
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और लोग भी आपकी अच्छाइयों को पहचानेंगे और आपसे मित्रता रखने की चेष्ठा रखेंगे। आपके किसी परिजन के स्वास्थ्य में यदि गिरावट हुई, तो आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है। आपका यदि कुछ धन कहीं अटका हुआ था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। जीवनसाथी को आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें।

नोट :- जीवन मे आ रही परेशानी व कुंडली सम्बन्धी किसी भी परेशानी के लिए सम्पर्क करें ।

Astro Solution Point
Astro Rajeev Agarwal
Etawah UP
9045128707
9917661450

यह भी पढ़े: योगी सरकार ने दिए डिजिटल क्रॉप सर्वे में तेजी लाने के निर्देश

 

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular