चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदा है. नए हेलिकॉप्टर की कीमत 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस हेलिकॉप्टर पर सीएम नायब सिंह सैनी सवारी करेंगे. सीएम ने सोमवार को हेलिकॉप्टर पर बैठने से पहले हेलिकॉप्टर की पूजा की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर मौजूद थे. इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि पुराने हेलिकॉप्टर में दिक्कत होती थी.
Chandigarh: Haryana Civil Aviation Minister Vipul Goel addressed the purchase of a new helicopter, stating that the long-standing demand for a replacement has been fulfilled pic.twitter.com/08Of85QoeK
— IANS (@ians_india) November 25, 2024
लंबे समय से थी मांग: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “काफी समय से हरियाणा सरकार का हेलीकॉप्टर काफी पुराना था. सरकार नया हेलीकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रही थी. आज नया हेलीकॉप्टर आ गया है. हेलिकॉप्टर की पूजा हो गई है. मैं हरियाणा सरकार के अधिकारियों को इस लंबे समय से चली आ रही जरूरत को पूरा करने के लिए बधाई देता हूं. हालांकि हमारे पास पहले भी एक हेलीकॉप्टर था, लेकिन वह काफी पुराना हो चुका था. उसमें सेफ्टी का भी इश्यू था.” वहीं, हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा, “लंबे समय से हेलीकॉप्टर की मांग थी. आज पूरी हुई है.”