Sunday, December 1, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाडिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर ठग लोगों को बना रहे निशाना:...

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर ठग लोगों को बना रहे निशाना: डीजीपी

गुरुग्राम: हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर गुरुग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने गुरुग्राम पुलिस लाइन में E-LIBRARY का उद्घाटन किया. इस लाइब्रेरी से पुलिस लाइन में रहने वाले सभी छात्रों को लाभ मिलेगा. डीजीपी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी पुलिस लाइन में लाइब्रेरी बनाने का है. वहीं, अब तक प्रदेश में 18 लाइब्रेरी बनाई जा चुकी है. जिसमें किताबों के साथ-साथ कंप्यूटर-लैपटॉप की भी सुविधा उपलब्ध है. इस लाइब्रेरी में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सभी किताबों की भी सुविधा उपलब्ध है.

डिजिटल अरेस्ट दिखाकर ठगी: इस दौरान गैंगस्टर को लेकर भी डीजीपी ने कहा कि गैंगस्टर की प्रॉपर्टी को अटैच करने के लिए पहले ही दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर के अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई चल रही है. साथ ही उन्होंने हरियाणा में बढ़ती साइबर ठगी की वारदातों को लेकर कहा कि साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. लेकिन लोग अगर जा रुक होकर समय से इसकी शिकायत 1930 नंबर पर करें तो 70 फीसदी साइबर ठगी में ठगे हुए पैसे को ब्लॉक किया जा सकता है.

लोगों को बनाया जा रहा निशाना: बहरहाल देशभर में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज कल नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर शातिर अपने इरादों में कामयाब हो रहे हैं. साथ ही लोगों को बड़े ही शातिर तरीके से अपने जाल में फंसाकर उनके बैंक अकाउंट लूटने का काम कर रहे हैं. जिसकी सबसे बड़ी वजह जागरूकता का अभाव माना जा रहा है. हरियाणा पुलिस भी लोगों को लगातार साइबर ठगी को लेकर जागरूक करने का काम कर रही है.

हरियाणा के पलवल में हाल ही में साइबर क्राइम टीम ने डिजिटल अरेस्ट कर 88 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए 11 ठगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में 101 शिकायतें दर्ज की गई है.

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular