Sunday, December 1, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाहरियाणा में HTET परीक्षा स्थगित, हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

हरियाणा में HTET परीक्षा स्थगित, हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

पंचकूला : हरियाणा में शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी ख़बर आई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली HTET परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है.

HTET 2024 स्थगित : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 लेवल-1, 2 और 3 को स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के परीक्षा स्थगित करने के भेजे गए प्रस्ताव को अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही परीक्षा स्थगित करने के आदेश को सचिव, स्कूल एजुकेशन ने जारी कर दिया है.

नई तारीख पर नहीं लिया गया फैसला: एचटेट परीक्षा का आयोजन आने वाले 7 और 8 दिसंबर को किया जाना था. लेकिन परीक्षा स्थगित होने के बाद फिलहाल नई तारीख के बारे में फैसला नहीं लिया गया है. शिक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित करने की वजह नहीं बताई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक परीक्षा संबंधी तैयारियां अधूरी होना ही परीक्षा स्थगित करने का कारण माना जा रहा है.

17 नवंबर के बाद नहीं मिला सुधार का मौका : परीक्षा से संबंधित सूचना बुलेटिन शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया था कि इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बोर्ड पर दिए गए लिंक के माध्यम से 4 नवंबर से 14 नवंबर 2024 तक कर सकते थे. 14 नवंबर के बाद ऑनलाइन आवेदन और 17 नवंबर के बाद डिटेल्स सुधार की अनुमति नहीं दी गई थी. भले ही परीक्षा स्थगित की गई हो लेकिन आवेदकों को विवरण में सुधार का मौका नहीं दिया गया है.

एक लेवल पर एक ही आवेदन: बोर्ड अधिकारी ने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी एक पंजीकरण के बाद अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है, तो पूर्व के पंजीकरण पर ही वो दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular